Showing posts with label June 2014 Current Affairs in Hindi -1 May 2014 Current Affairs in Hindi Rajasthan Current Affairs GK 2014 - Quiz - 1 Rajasthan Current Affairs GK 2014 - Quiz - 2. Show all posts
Showing posts with label June 2014 Current Affairs in Hindi -1 May 2014 Current Affairs in Hindi Rajasthan Current Affairs GK 2014 - Quiz - 1 Rajasthan Current Affairs GK 2014 - Quiz - 2. Show all posts

Tuesday, 19 August 2014

Rajasthan Current Affairs GK 2014 - Quiz - 4

Rajasthan Current Affairs GK 2014  - Quiz - 4






Teju jani143




1. भारत का सबसे बड़ा सौर उर्जा सयंत्र (वेलस्पन सौर एमपी परियोजना) कहाँ शुरू की गई है ?
Ans: मध्यप्रदेश के नीमच के भगवानपुर में (130 मेगावाट)

2. अन्तराष्ट्रीय गाँधी शांति पुरस्कार 2013 किसे प्रदान किया गया है ?
Ans: चंडी प्रसाद भट्ट (गांधीवादी व पर्यावरणविद)

3. भारत में एयरबस इंडिया की शुरुआत करने वाली एयरबस कम्पनी कहाँ की है ?
Ans: फ्रांस की

4. नोकिया (NOKIA) का पहला एंड्राइड (android) फ़ोन जिसे हाल ही में भारत में लांच किया गया है ?
Ans: नॉकिया-एक्स (NOKIA - X)

5. बेंको द्वारा बैंकिंग सेवा शुल्कों में वृदि कब से लागु हो गई है ?
Ans: 1 अप्रैल 2014 

6. तेलंगाना राज्य के गठन के बाद आँध्रप्रदेश में कितने जिलें रह जायंगे ?
Ans: 13 जिलें 

7. तेलंगाना राज्य में जिलों की संख्या होगी ?
Ans: 10 जिलें 

8. प्लास्टिक पहचान पत्र (EPPIC) जारी करने वाले पहले दो राज्य कौनसे है ?
Ans: असम व नागालैंड 

9. अमरीकी पत्रिका फार्च्यून द्वारा जारी वैश्विक कम्पनियों की सूची में भारत की कौनसी दो कंपनियां टॉप-10 में शामिल है ?
Ans: टाटा स्टील (4 वें) व ONGC (7 वें)

10. वरिष्ठ कांग्रेस नेता शीला दीक्षित वर्तमान में कहाँ व किस पद पर कार्यरत है (मार्च 2014) 
Ans: केरल की राज्यपाल

11. दक्षिण एशिया क्षेत्रीय सहयोग गठबंधन यानी सार्क (SAARC) का नया महासचिव किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans: अर्जुन बहादुर थापा (नेपाल के पूर्व विदेश मंत्री)

12. सार्क (SAARC) का 18वां शिखर सम्मेलन कहाँ होगा ?
Ans: काठमांडू में (नवंबर 2014 में)

13. एशिया कप क्रिकेट 2014 किसने जीता है ?
Ans: श्री लंका ने (5 वीं बार )

14. हाल ही में चर्चित लापता विमान किस एयरलाइन्स से समबंधित है ? 
Ans: मलेशिया एयरलाइन्स से (दक्षिण चीन सागर के उपर)

15. भारत अमरीका उर्जा वार्ता हाल ही में मार्च 14 में कहाँ संपन्न हुई है ? 
Ans: नई दिल्ली में

16. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के पूर्व अध्यक्ष, जो हाल में कांग्रेस के टिकट पर दक्षिण बंगलुरु से चुनाव लड़ रहे है ?
Ans: नंदन नीलकेनी 

17. Nuclear Security Summit 2014 का आयोजन कहाँ हुआ है ?
Ans: हैग, नीदरलैंड 

18. देश का ऐसा कौनसा पहला राज्य है, जहाँ सभी मतदान केन्द्रों को ध्रूमपान निषेध क्षेत्र घोषित किया गया है ?
Ans: जम्मू-कश्मीर 

19. हाल ही में BCCI के अंतरिम अध्यक्ष कौन है ?
Ans: सुनील गावस्कर (इन्हें एन.श्री निवासन के स्थान पर चुना गया है )

20. सातवें केंद्रीय वेतन आयोग का अध्यक्ष कौन है ?
Ans: पूर्व न्यायाधीश अशोक कुमार माथुर को

Rajasthan Current Affairs GK 2014 - Quiz - 3

Rajasthan Current Affairs GK 2014  - Quiz - 3






Teju jani143


1. पुस्तक 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर : द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह' के लेखक ?
Ans: संजय बारू (डॉ मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार)

2. वर्तमान में कौनसी लोकसभा के लिए चुनाव हो रहे है ?
Ans: 16 वीं लोकसभा के लिए

3. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा किसे नेशनल आइकन (National Icon) चुना गया है ?
Ans: आमिर खान को 

4. April 2014 में भारतीय रिजर्व बैंक का डिप्टी गवर्नर किसे चुना गया है ?
Ans: R. Gandhi

5. ICC T-20 विश्व चैंपियनशिप 2014 का विजेता देश कौनसा है ?
Ans: श्रीलंका (भारत को हराकर)

6. इसरो द्वारा हाल ही में किस दुसरे क्षेत्रीय निगरानी उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया है ?
Ans: IRNSS-1B (इंडियन रीजनल नेविगेशनल सॅटॅलाइट सिस्टम) - पहला उपग्रह 'IRNSS-1A' 2013 में लांच किया गया था 

7. हाल ही में किस अंतराष्ट्रीय पत्रिका ने सचिन तेंदुलकर को अपने आवरण पृष्ठ पर जगह दी है ?
Ans: विजडन क्रिकेटर्स अलमानेक' अपने 151वें संस्करण में 

8. हाल में विश्व निशानेबाजी रैंकिंग सूची में पहला स्थान पाने वाली पहली भारतीय निशानेबाज कौन बनी है ?
Ans: हिना सिद्धू

9. वर्ष 2014 का प्रतिष्ठित पुलित्ज़र पुरस्कार (कविता श्रेणी में) किसे देने की घोषणा अप्रैल 2014 को की गई है ?
Ans: विजय शेषाद्री को उनके कविता संग्रह ''थ्री सेक्शन्स'' के लिए

10. हाल ही में किस सोशल नेटवर्किंग साईट ने अपनी स्थापना के 10 वर्ष पुरे किये है ?
Ans: FACEBOOK ने

11. ‘क्रूसेडर ऑर कॉन्सपिरेटर? कोलगेट एंड अदर ट्रुथस’  पुस्तक के लेखक ?
Ans: पूर्व कोयला सचिव पीसी पारख 

12. वर्ष 2013 का दादा साहब फाल्के पुरस्कार किसको देने की घोषणा हाल ही में की गई है ?
Ans: गीतकार गुलज़ार को

13. भारत के सर्वोच्च न्यायालय के 41 वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे चुना गया है ?
Ans: न्यायमूर्ति राजेन्द्र मल (आर एम) लोढ़ा को 

14. भारतीय नौसेना के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans: एडमिरल आर.के. धवन (राबिन के. धवन) को (22वें अध्यक्ष)

15. लोक सेवा से संबंधित पत्रकारिता के लिए पुलित्जर पुरस्कार 2014 किसे दिया गया है ?
Ans: द वाशिंगटन पोस्ट’ और ‘गार्जियन’ (अमेरिका से प्रकाशित समाचार पत्र) को संयुक्त रूप से

16. 61वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में वर्ष 2013 की सूची में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म वर्ग का पुरस्कार किस फिल्म को मिला है ?
Ans: शिप ऑफ थेसीज को 

17. 61वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की सूची में सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म चुनी गई है ?
Ans: जॉली एलएलबी को

18. 2014 के चुनावों में चर्चित शहर 'वाराणसी' किस राज्य में स्थित है ?
Ans: उत्तरप्रदेश में 

19. भारत का नया वित्त सचिव किसे चुना गया है ?
Ans: अरविन्द मायाराम को 

20. IPL 2014 टी-20 का उदघाटन मैच कहाँ खेला गया ?
Ans: अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में

Rajasthan Current Affairs GK 2014 - Quiz - 2

Rajasthan Current Affairs GK 2014  - Quiz - 2







Teju jani143




1. राजस्थान में विश्व विद्यालयों के उपकुलपतियों की नियुक्ति की जाती है (Patwar Exam)
(A) राज्यपाल द्वारा
(B) मुख्यमंत्री द्वारा
(C) विधानसभा अध्यक्ष द्वारा
(D) प्रधानमंत्री द्वारा 


 

2. राजस्थान में पंचायती राज व्यवस्था का उद्घाटन कब और किसके द्वारा किया गया? (Patwar Exam)
(A) 2 अक्टूबर 1959, पंडित जवाहर लाल नेहरू द्वारा।
(B) 15 अगस्त 1957, पंडित जवाहर लाल नेहरू द्वारा।
(C) 26 जनवरी 1952, महात्मा गांधी द्वारा।
(D) 2 अक्टूबर 1959, सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा। 


 

3. राजस्थान प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान की स्थापना कब और कहाँ हुई? (Patwar Exam)
(A) सन् 1949 में जयपुर में।
(B) सन् 1950 में जोधपुर में।
(C) सन् 1948 में जोधपुर में।
(D) सन् 1951 में जयपुर में। 


 

4. राजस्थान शासन सचिवालय का एकीकृत रूप अस्तित्व में आया - (Patwar Exam)
(A) 1948 में
(B) 1949 में
(C) 1950 में
(D) 1951 में 


 

5. राजस्थान में लोकायुक्त के क्षेत्राधिकार में निम्न में से किसे शामिल नही किया गया है ? (RPSC Ex. 2013)
(A) मन्त्री
(B) मुख्यमंत्री
(C) जिलाप्रमुख व प्रधान
(D) राजस्थान राज्य के अधिनियमों द्वारा स्थापित निगमों के सदस्य 


 

6. राजस्थान में राज्यपाल लोकायुक्त की नियुक्ति के लिए निम्न में से किसके साथ परामर्श करता है ? (RPSC Ex. 2013)
(A) मुख्यमंत्री
(B) मुख्यमंत्री व उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से
(C) मुख्यमंत्री व राज्य विधानसभा में विरोधी दल के नेता के साथ
(D) मुख्यमंत्री, उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एवम् राज्य विधानसभा में विरोधी दल के नेता के साथ 


 

7. संविधान के अनुसार, मुख्यमंत्री किया जाता है ? (RPSC Ex. 2013)
(A) नियुक्त
(B) निर्वाचित
(C) मनोनीत
(D) चयनित 


 

8. राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग किस स्थापना किस वर्ष हुई ? (RPSC Ex. 2013)
(A) 1995 में
(B) 2000 में
(C) 2001 में
(D) 2005 में 


 

9. 'A History of Rajasthan' के लेखक है ? (RPSC Ex. 2013)
(A) रीमा हूजा
(B) सुमित सरकार
(C) पी. सी. पारेख
(D) जेम्स टॉड 


 

10. अध्यक्ष सहित राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्यों की कुल अनुमत संख्या है ? (RPSC Ex. 2013)
(A) 5 सदस्य
(B) 6 सदस्य
(C) 8 सदस्य
(D) 7 सदस्य 


 



Rajasthan Current Affairs GK 2014 - Quiz - 1

Rajasthan Current Affairs GK 2014  - Quiz - 1



Teju jani143



Important Rajasthan Current GK Questions for 2nd Gr., LDC, Police, RSRTC Exams...



1. केन्द्रीय मंत्री शीश राम ओला जिनका हाल ही में निधन हो गया, वे कितनी बार सांसद व विधायक रहे ?
Ans: ये राजस्थान से 5 बार सांसद व 7 बार विधायक रहे

2. राजस्थान की 13 वीं विधानसभा में कृषि व पशुपालन मंत्री रहे कांग्रेसी नेता, जिनका 20 दिसम्बर 2013 को निधन हो गया ? 
Ans: हरजीराम बुरड़क 

3. 12 वीं पंचवर्षीय योजना में सर्वाधिक राशि किस क्षेत्र पर व्यय की जानी है ?(LDC II Gr. 2013)
Ans: उर्जा क्षेत्र पर

4. राजस्थान का नया मुख्य सचिव किसे बनाया गया है ?
Ans: राजीव महर्षी 

5. रिलायंस ग्रुप राज्य में किस स्थान पर चुना पत्थर तलाश कर रही है ?
Ans: खीवंसर(नागौर)

6. राज्य में बनाये जाने वाले 5 मॉडल मेलों में सर्वप्रथम किस मेले का चयन किया गया है ?
Ans: खाटूश्याम जी मेला (सीकर)

7. दिसम्बर 201 3 में हुए राजस्थान विधानसभा चुनावों में कुल कितने % मतदान हुआ ?
Ans: 75.20  प्रतिशत

8. दिसम्बर 201 3 में हुए विधानसभा चुनावों में कितनी महिलाएं चुनाव जीती है ?
Ans: 28 महिलाएं 

9. राज्य का नया DGP किसे बनाया गया है ?
Ans: ओमेन्द्र भारद्वाज को 

10. हाल ही में किसे शिक्षामंत्री चुना गया है ?
Ans: श्री. काली चरण सर्राफ(Kali Charan Saraf)

11. चुनाव आयोग ने पहली बार वोटरों को विधानसभा चुनावो में नोटा (NOTA) का विकल्प दिया, जिसमे राजस्थान में कितने %  मतदाताओ ने नोटा का प्रयोग किया ?
Ans: 1.9 प्रतिशत

12. 2013  विधानसभा चुनावो में राज्य में सबसे बड़ी जीत किसने दर्ज की है ?
Ans: भाजपा के घनश्याम तिवाड़ी ने सांगानेर सीट पर

13. राजस्थान में क्रीडा विश्वविद्यालय (Sports University) कहाँ खोली गई है ? (LDC II Gr. 2013)
Ans: झुंझनु में

14. 1 दिसम्बर 201 3 से राजस्थान के कितने जिलों में एलपीजी (LPG) सब्सिडी सीधे ग्राहकों के खातों में जमा होना शुरू हो गई है ?
Ans: 12 जिलों में 

15. बिड़ला फाउंडेशन के 23 वें बिहारी पुरस्कार के लिए किसे चुना गया है ?
Ans: डा. चंद्रप्रकाश देवल(अजमेर) को 

16. पूर्व मुख्य सचिव सी.के. मैथ्यू को अब कौनसा विभाग दिया गया है ?
Ans: राजस्थान रोडवेज के चेयरमैन का पद

17. NOTA का अर्थ है - 
Ans: None of the Avobe

18. राजस्थान के किस रणजी क्रिकेट खिलाड़ी ने एक दिवसीय मैच में 287 रन बनाये है ?
Ans: विवेक यादव ने 

19. एचपीसीएल (HPCL) राजस्थान रिफायनरी लिमिटेड़ का चयेर मेन किसे बनया गया है /
Ans: एस. राय चौधरी 

20. इंडियन आइडियल -2 के विजेता संदीप आचार्य, जिनका हाल में निधन हो गया कहाँ के निवासी थे?
Ans: बीकानेर 

List of cabinet ministers of India -2014 (केन्द्रीय मंत्रिमंडल)

List of cabinet ministers of India -2014 (केन्द्रीय मंत्रिमंडल)




Teju jani143



List of ministers of India & their department - 2014 


भारत का केन्द्रीय मंत्रिमंडल व विभाग-2014
प्रधान मंत्री

श्री नरेन्द्र मोदी       (Narendra Modi)
कार्मिकलोक शिकायत एवं पेंशन 
परमाणु ऊर्जा विभाग
अंतरिक्ष विभाग
सभी महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दे तथा 
किसी अन्य मंत्री को आवंटित न किए गए अन्य सभी मंत्रालय
कैबिनेट मंत्री (Cabinet Ministers)
1
श्री राजनाथ सिंह
गृह मंत्री (Home Affairs)
2
श्रीमती सुषमा स्वराज
विदेश मंत्री
प्रवासी भारतीय मामले
3
श्री अरुण जेटली
वित्त मंत्री
कारपोरेट मामले 
रक्षा मंत्री
4
श्री एम. वैंकैय्या नायडू
शहरी विकास  मंत्री
आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन 
संसदीय कार्य
5
श्री नितिन जयराम गडकरी
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री
जहाजरानी
6
श्री डी.वी. सदानंद गौड़ा
रेल मंत्री
7
सुश्री उमा भारती
जल संसाधननदी विकास तथा गंगा पुनरूद्धार
8
डॉ. नजमा ए. हेपतुल्ला
अल्पसंख्यक मामले
9
श्री गोपीनाथ मुण्डे
ग्रामीण विकास
पंचायती राज
पेयजल एवं स्वच्छता
10
श्री राम विलास पासवान(LJP)
उपभोक्ता मामलेखाद्य एवं सार्वजनिक वितरण
11
श्री कलराज मिश्र
सूक्ष्मलघु एवं मध्यम उद्यम
12
श्रीमती मेनका संजय गांधी
महिला एवं बाल विकास मंत्री
13
श्री अनंत कुमार
रसायन एवं उर्वरक मंत्री
14
श्री रविशंकर प्रसाद
संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी 
कानून एवं न्याय
15
श्री अशोक गजपति राजू पुसपति
नागरिक उड्डयन
16
श्री अनंत गीते (शिव-सेना)
भारी उद्योग एवं लोक उद्यम
17
श्रीमती हरसिमरत कौर बादल
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग
18
श्री नरेन्द्र सिंह तोमर
खान
इस्पात
श्रम एवं रोजगार
19
श्री जुएल उरांव
जनजातीय मामले
20
श्री राधा मोहन सिंह
कृषि
21
श्री थावरचन्द गेहलोत
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता
22
श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी
मानव संसाधन विकास मंत्री
23
डॉ. हर्ष वर्धन
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
राज्य मंत्री (Ministers of State)
1
जनरल वी के सिंह
पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास (स्वतंत्र प्रभार)
विदेश 
प्रवासी भारतीय मामले
2
श्री इन्द्रजीत सिंह राव
योजना (स्वतंत्र प्रभार)
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन (स्वतंत्र प्रभार)
रक्षा
3
श्री संतोष गंगवार
वस्त्र (स्वतंत्र प्रभार)
संसदीय कार्य
जल संसाधननदी विकास एवं गंगा पुनरूद्धार
4
श्री श्रीपद यसो नायक
संस्कृति (स्वतंत्र प्रभार)
पर्यटन (स्वतंत्र प्रभार)
5
श्री धर्मेन्द्र प्रधान
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस (स्वतंत्र प्रभार)
6
श्री सर्बानन्द सोनवाल
कौशल विकासउद्यमितायुवा मामले तथा खेल (स्वतंत्र प्रभार)
7
श्री प्रकाश जावड़ेकर
सूचना एवं प्रसारण (स्वतंत्र प्रभार)
पर्यावरणवन तथा जलवायु परिवर्तन (स्वतंत्र प्रभार)
संसदीय कार्य
8
श्री पीयूष गोयल
विद्युत (स्वतंत्र प्रभार)
कोयला (स्वतंत्र प्रभार)
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा (स्वतंत्र प्रभार)
9
डॉ. जितेन्द्र सिंह
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (स्वतंत्र प्रभार)
पृथ्वी-विज्ञान (स्वतंत्र प्रभार)
प्रधान मंत्री कार्यालय
कार्मिकलोक शिकायत एवं पेंशन
परमाणु ऊर्जा विभाग
अंतरिक्ष विभाग
10
श्रीमती निर्मला सीतारमण
वाणिज्य एवं उद्योग (स्वतंत्र प्रभार)
वित्त 
कारपोरेट मामले
11
श्री जी.एम. सिद्धेश्वर
नागरिक उड्डयन
12
श्री मनोज सिन्हा
रेल
13
श्री निहालचन्द
रसायन एवं उर्वरक मंत्री (राजस्थान से एकमात्र मंत्री)
14
श्री उपेन्द्र कुशवाहा
ग्रामीण विकास
पंचायती राज
पेयजल एवं स्वच्छता
15
श्री राधाकृष्णन पी.
भारी उद्योग एवं लोक उद्यम
16
श्री किरण रिजीजू
गृह
17
श्री कृष्ण पाल
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग
जहाजरानी
18
डॉ. संजीव कुमार बालियान
कृषि
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग
19
श्री मनसुखभाई धनजीभाई वसावा
जनजातीय मामले
20
श्री रावसाहेब दादाराव दानवे
उपभोक्ता मामलेखाद्य एवं सार्वजनिक वितरण
21
श्री विष्णु देव साय
खान
इस्पात
श्रम एवं रोजगार
22
श्री सुदर्शन भगत
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता