Sunday 17 August 2014

RAJASTHAN GK 40


RAJASTHAN GK 40





Teju jani143





collection of Rajsathan GK questions and answers for RTET 2013.
  1. Qu. – राजस्थान का जिब्राल्टर किस दुर्ग को कहा जाता है।
    Ans.- अजयमेरु (तारागढ़)
  2. Qu. – जहांगीर ने बूंदी के शासक को सर बुलंदराय की उपाधि दी, वह था। 
    Ans.- राव रतन हाड़ा
  3. Qu. – बेबी ब्लैंकेट योजना की शुरुआत कब हुई। 
    Ans.- 1998
  4. Qu. – राजस्थान का पहला टेलीमेडिसिन गांव है। 
    Ans.- कैथून
  5. Qu. – राज्य में लोहे के औजार बनाने के लिए कौनसा जिला प्रसिद्ध है। 
    Ans.- नागौर
  6. Qu. – बेणेश्वर धाम किन नदियों के संगम पर स्थित है। 
    Ans.- सोम, माही व जाखम
  7. Qu. – डेयरी एवं खाद्य विज्ञान प्रौद्योगिकी महाविद्यालय राजस्थान में कहां पर स्थित है। 
    Ans.- उदयपुर
  8. Qu. – जैसलमेर के नरेश कुलदेवी के रूप में किसकी पूजा करते हैं। 
    Ans.- स्वांगिया देवी
  9. Qu. – भारत पाकिस्तान में बीच बस सेवा शुरू की गई थी जिसमें बैठकर तत्कालिन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पाकिस्तान की यात्रा की थी, उस बस का नाम क्या था। 
    Ans.- सदा ए सरहद
  10. Qu. – नेहरू रोजगार योजना कब शुरू हुई। 
    Ans.- दो अक्टूबर 1989
  11. Qu. – राजस्थान में ऊंट के बीमार हो जाने पर किस लोकदेवता की पूजा की जाती है। 
    Ans.- पाबूजी
  12. Qu. – वह कौनसे लोकदेवता है जिन्होंने गुर्जरों की गायों को छुड़वाने के लिए युद्ध किया था। 
    Ans.- तेजाजी
  13. Qu. – जवाहर ग्राम योजना का नाम कब परिवर्तित कर जवाहर ग्राम समृद्धि योजना का दिया गया। 
    Ans.- 1999-2000
  14. Qu. – मेवाड़ प्रजामंडल की स्थापना किसके द्वारा की गई। 
    Ans.- माणिक्यलाल वर्मा
  15. Qu. – बिजोलिया किसान आंदोलन का संस्थापक किसे माना जाता है। 
    Ans.- साधु सीताराम
  16. Qu. – बिजोलिया किसान आंदोलन का जनक किसे माना जाता है। 
    Ans.- विजय सिंह पथिक
  17. Qu. – मगरा, पूगल, मारवाड़ी, नाली, सोनाड़ी व चनोथर किसकी नस्लें हैं। 
    Ans.- भेड़
  18. Qu. – जाफरावाडी, मुर्रा व खुंडी किसकी नस्ल है। 
    Ans.- भैंस
  19. Qu. – हॉलिस्टीन, मालाथी, थारी, थारपारकर, व मालवी किसकी नस्ल है। 
    Ans.- गाय
  20. Qu. – जखराना, जमनापरी, बरबरी, मारवाड़ी व शेखावाटी नस्ल है। 
    Ans.- बकरी
  21. Qu. – अलवरी, सिंधि बीकानेरी, गोमठ व कच्छी किसकी नस्ल है। 
    Ans.- ऊँट
  22. Qu. – रानीखेत क्या है। 
    Ans.- मुर्गियों में पाया जाने वाला रोग
  23. Qu. – असील व सफेद लेग हॉर्न किसकी नस्ल है। 
    Ans.- मुर्गी
  24. Qu. – राजस्थान में सर्वाधिक मात्रा में उत्पादित फसल कौनसी है। 
    Ans.- गेंहूं
  25. Qu. – सरसों उत्पादन में राजस्थान का भारत में कौनसा स्थान है। 
    Ans.- प्रथम
  26. Qu. – मक्का उत्पादन की दृष्टि से देश में राजस्थान का स्थान है। 
    Ans.- छठा
  27. Qu. – जयपुर में ईसरलाट (सरगासुली) का निर्माण किसने करवाया था। 
    Ans.- सवाई ईश्वर सिंह
  28. Qu. – हवामहल में कितनी खिड़कियां हैं। 
    Ans.- 953 खिडकी
  29. Qu. – ब्रिटिश सरकार ने किसे सितार-ए-हिंद की उपाधि प्रदान की। 
    Ans.- महाराजा रामसिंह द्वितीय
  30. Qu. – जोधपुर राज्य की नींव किसने डाली। 
    Ans.- रावसीहा
  31. Qu. – रागमंजरी व रागचंद्रोदय की रचना किसने की। 
    Ans.- पुंडरिक विट्ठल
  32. Qu. – राजा मिर्जाराजा जयसिंह को किसने मिर्जा की उपाधि प्रदान की। 
    Ans.- शाहजहां
  33. Qu. – सवाई जयसिंह को किसने सवाई की उपाधि प्रदान की। 
    Ans.- औरंगजेब ने
  34. Qu. – राणा सांगा का समाधि स्थल कहां है। 
    Ans.- मांडलगढ़
  35. Qu. – समकालीन मुस्लिम शासकों ने कुंभा को कौनसी उपाधी प्रदान की। 
    Ans.- हिंदु सुरताण
  36. Qu. – महाराणा प्रताप निधन कहां हुआ, जहां पर इनका शाही स्मारक स्थित है। 
    Ans.- बाडोली में

RAJASTHAN GK 39


RAJASTHAN GK 39





Teju jani143





सामान्य ज्ञान अध्ययन 
कारागार प्रहरी परीक्षा 2 सितम्बर 2012
1. राजस्थान की राज्यपाल कौन है -

उत्तर - मारग्रेट अल्वा

2. महाराणा प्रताप का राज्याभिषेक किस स्थान पर हुआ था -

उत्तर - गौगुन्दा 

3. ढाई दिन का झोंपडा कहाँ पर है - 

उत्तर - अजमेर

4. 'लांगुरिया गीत ' किस मंदिर पर गाया जाता है 

उत्तर - कैलादेवी 

5. 'पुष्कर का मेला' किस तिथि को भरता है -

उत्तर - कार्तिक पूर्णिमा 

6. राजस्थान उच्च न्यायलय की मुख्य पीठ किस शहर में है -

उत्तर - जोधपुर 

7. जोधपुर को और किस नाम से जाना जाता है -

उत्तर - सन सिटी 

8. राजस्थान के किस संभाग में सबसे अधिक जिले है -

उत्तर - जोधपुर

9. राजस्थान की मंत्री परिषद में कुल कितने मंत्री शामिल किये जा सकते है -

उत्तर - 30 

10. 'पावणा गीत' कब गाया जाता है -

उत्तर - ससुराल में जबाँई के आगमन पर 

RAJASTHAN GK 38


RAJASTHAN GK 38





Teju jani143




RAJASTHAN GK 37


RAJASTHAN GK 37





Teju jani143


1 राजस्‍थान का प्रवेश द्वार किसे कहा जाता है
भरतपुर
2 महुआ के पेङ पाये जाते है
अदयपुर व चितैङगढ
3 राजस्‍थान में छप्‍पनिया अकाल किस वर्ष पङा
1956 वि स
4 राजस्‍थान में मानसून वर्षा किस दिशा मे बढती है
दक्षिण पश्चिम से उत्‍तर पूर्व
5 राजस्‍थान में गुरू शिखर चोटी की उचाई कितनी है
1722 मीटर
6 राजस्‍थान में किस शहर को सन सिटी के नाम से जाना जाता है
जोधपुर को
7 राजस्‍थान की आकति है
विषमकोण चतुर्भुज
8 राजस्‍थान के किस जिले का क्षेत्रफल सबसे ज्‍यादा है
जैसलमेर
9 राज्‍य की कुल स्‍थलीय सीमा की लम्‍बाई है
5920 किमी
10 राजस्‍थान का सबसे पूर्वी जिला है
धौलपुर
11 राजस्‍थान का सागवान कौनसा वक्ष कहलाता है
रोहिङा
12 राजस्‍थान के किसा क्षेत्र में सागौन के वन पाये जाते है
दक्षिणी
13 जून माह में सूर्य किस जिले में लम्‍बत चमकता है
बॉसवाङा
14 राजस्‍थान में पूर्ण मरूस्‍थल वाले जिलें हैंा
जैसलमेर, बाडमेर
15 राजस्‍‍थान के कौनसे भाग में सर्वाधिक वर्षा होती है
दक्षिणी-पूर्वी
16 राजस्‍थान में सर्वाधिक तहसीलोंकी संख्‍या किस जिले में है
जयपुर
17 राजस्‍थान में सर्वप्रथम सूर्योदय किस जिले में होता है
धौलपुर
18 उङिया पठार किस जिले में स्थित है
सिरोही
19 राजस्‍थान में किन वनोंका अभाव है
शंकुधारी वन
20 राजस्‍थान के क्षेत्रफल का कितना भू-भाग रेगिस्‍तानी है
लगभग दो-तिहाई
21 राजस्‍थान के पश्चिम भाग में पाये जाने वाला सर्वाधिक विषैला सर्प
पीवणा सर्प
22 राजस्‍थान के पूर्णतया वनस्‍पतिरहित क्षेत्र
समगॉव (जैसलमेर)
23 राजस्‍थान के किस जिले में सूर्यकिरणों का तिरछापन सर्वाधिक होता है
श्रीगंगानगर
24 राजस्‍थान का क्षेतफल इजरायल से कितना गुना है
17 गुना बङा है
25 राजस्‍थान की 1070 किमी लम्‍बी पाकिस्‍तान से लगीसिमा रेखा का नाम
रेडक्लिफ रेखा
26 कर्क रेखा राजस्‍थान केकिस जिले से छूती हुई गुजरती है
डूंगरपुर व बॉसवाङा से होकर
27 राजस्‍थान में जनसंख्‍या की द़ष्टि से सबसे बङा जिला
जयपुर
28 थार के रेगिस्‍तान के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत राजस्‍थान में है
58 प्रतिशत
29 राजस्‍थान के रेगिस्‍तान में रेत के विशाल लहरदार टीले को क्‍या कहते है
धोरे
30 राजस्‍थान का एकमात्र जीवाश्‍म पार्क स्थित है
आकलगॉव (जैसलमेर)

RAJASTHAN GK 36


RAJASTHAN GK 36





Teju jani143



1. मारवाड का प्रताप किसे माना जाता हैं?

- चन्द्रसेन

2. राजस्थान में किसान आन्दोलन का जनक माना जाता है? 

विजय सिंह पथिक

3. उत्तर भारत का एकमात्र रावण मंदिर कहाँ है ?

 जोधपुर

4. राजस्थान की मीरा बाई की जन्मभूमि है 

मेडता सिटी


5. राजस्थान में भक्ति आन्दोलन प्रारम्भ करने का श्रेय किसे जाता है 

घन्नाजी


6. राजस्थान के किस लोकदेवताने मुस्लिम आक्रमणकारी महमूद गजनवी के साथ युद्व किया था 

-गोगा जी


7. ढोल नृत्य किस क्षैत्र में किया जाता है 

जालौर


8. राजस्थान का शासन सचिवालय कहॉ स्थित है ? 

जयपुर


9. राजस्थान संगीत नाटक अकादमी कहाँ स्थित है ?

 जोधपुर


10. एशिया की सबसे बडी ऊन की मण्डी कहा लगती हैं ?

 बीकानेर

11. राजस्थान का सबसे प्राचीन संगठित उद्योग हैं ? 

सूती वस्त्रउद्योग


12. राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केंन्द्र कहाँ स्थित हैं ? 

सेवर (भरतपुर)


13. एनाल्स एण्ड एण्टीक्यूटिज आफ राजस्थान के रचियता हैं

 कर्नल जेम्स टॉड


14. हम्मीरो रासो किस भाषा का ग्रंथ हैं ? 


संस्कृत


15. राजस्थान का प्रथम साईन्स एवं मेडिकल विश्वविद्यालय कहाँ हैं ? 

जयपुर 

RAJASTHAN GK 35


RAJASTHAN GK 35





Teju jani143



राजस्‍थान का भौगोलिक स्‍वरूप

राजस्‍थान का भौगोलिक स्‍वरूप



राजस्‍थान का भौगोलिक स्‍वरूप


  • राजस्‍थान का नामकरणकर्ता  –  कर्नल जेम्‍स टॉड
  • राजस्‍थान की स्थिति  –  राजस्‍थान भारत के उत्‍तरी-पश्चिमी भाग में 23’’ 3’ उत्‍तरी अक्षांश से 30’’ 12’ उत्‍तरी अक्षांश तथा 69’’ 30’ पूर्वी देशान्‍तर से 78’’ 17’ पूर्वी देशान्‍तर के बीच स्थित है
  • क्षेत्रफल  – 342239 वर्ग किमी
  • राजस्‍थान के सीमावर्ती राज्‍य
  • पूर्वी सीमा पर  -  उत्‍तर प्रदेश
  • उत्‍तरी सीमा पर  - पंजाब व हरियाणा
  • दक्षिणी सीमा पर  - गुजरात
  • सर्वाधिक सीमा वाल पङोसी राज्‍य  - मध्‍य प्रदेश
  • न्‍यूनतम सीमा वाल पङोसी राज्‍य  -  पंजाब
  • राज्‍य से लगने वाली अन्‍तराष्‍टीय सीमा  -  पाकिस्‍तान
  • पाकिस्‍तान से सीमा से लगने वाले जिल  -  श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर व बाङमेर
  • राज्‍य में पाकिस्‍तान की सीमा का प्रारम्‍भ स्‍थान  -  हिन्‍दुमलकोट (श्रीगंगानगर)
  • क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बङा जिला   -   जैसलमेर
  • क्षेत्रफल के आधार पा सबसे छोटा जिला   -   धौलपुर
  • राज्‍य में जिले   -   33 जिलें
  • उपखण्‍ड   -   188 (2005)
  • सम्‍भागों की संख्‍या  -   7
  • देश में सर्वप्रथम पंचायती राज का श्रीगणेश करने वाला जिला   -  नागौर
  • राजस्‍थान की भाषा   -   हिन्‍दी व राजस्‍थानी
  • राजधानी   -   जयपुर (1727 में सवाई जयसिंह द्वारा स्‍थापि


राजस्‍थान के प्राक़तिक विभाग
1 पूर्वी राजस्‍थान – जयपुर, दौसा, अलवर, धौलपुर, सवाई माधोपुर, भरतपुर, टोंक, सीकर, अजमेर व करौली
2 दक्षिण-पूर्वी राजस्‍थान – कोटा, बारां, बूंदी एवं झालावाङ
3 दक्षिण राजस्‍थान – उदयपुर, राजसमंद, भीलवाङा, चितौङगढ, डूंगरपुर व बांसवाङा
4 पश्चिमी राजस्‍थान – जैसलमेर, नारौग, जोधपुर, बाङमेर, जालौर, सिरोही व पाली
5 उत्‍तरी राजस्‍थान – बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ व चुरू


राजस्‍थान की प्रमुख नदियों का वर्गीकरण
1 अरब सागर की ओर बहने वाली नदियां – लूणी, माही, सोम, जाखम, साबरमती व प बनास
2 गंगा-यमुना दोआब की ओर बहने वाली नदियां – चम्‍बल, बनास, काली सिन्‍ध, कोठारी, खारी, मेज, मोरेल, बाणगंगा और गम्‍भीर
3 आन्‍तरिक प्रवाह वाली नदियां – घग्‍घर, सोता-साहिबी, काकणी, मेढां, खण्‍डेर, कांटली नदी

राज्‍य की प्रमुख नदियों की लम्‍बाई

1 माही नदी – 576 किमी
2 लूणी नदी – 320 किमी
3 चम्‍बल नदी – 966 किमी
4 बाणगंगा नदी – 380 किमी
5 कोठारी नदी – 145 किमी

राजस्‍थान की झीलों का वर्गीकरण
1 मीठे पानी की झीलें – जयसमंद, राजसमंद, पिछोला, आनासागर, फतेहसागर, उदयसागर, उम्‍मेदसागर, फांयसागर, गैब सागर, सिलीसेढ, कोलायत, पुष्‍कर, बालसमन्‍द, नक्‍की व नवलखा आदि
2 खारे पानी की झीलें – सांभर, पचपद्रा, डीडवाना, फलौदी, कावोद, लूणकरणसर, कछेर व तालछापर


राजस्‍थान में वर्षा जल संग्रहण के उपाय

1 टांका – ये सामान्‍यत चूना, ईंट, पत्‍थर से मकानों के तलघर में बने हुए छोटे हौज होते है, यह पानी पीने के काम लिया जाता है
2 खङीन – मरूस्‍थली भागों में यह एक मंद ढाल वाला ढालू मैदान होता है, पानी सूखने के बाद इसकी दलदली मिट्टी मे रबी की फसल बोई जाती है
3 बाबङियां – बावङियों का निर्माण गांवों या शहरों के समीप किया जाता है जिनमें वर्षा का पानी इकट्ठा होता रहता है,
4 नाडी – ये छोटे-छोटे कच्‍चे तालाब होते हे तथा गांव के बाहर निचले किनारे पर बनाये जाते है
5 सागर व तालाब – इनके जल का उपयोग सिंचाई के लिए किया जाता है


राजस्‍थान के प्रमुख जल प्रपात
1 चूलिया जल प्रपात – चम्‍बल नदी
2 भीमताल जल प्रपात – मांगली नदी


राजस्‍थान की नदियों के उपनाम
1 चम्‍बल नदी – उप नाम कामधेनु, चर्मण्‍वती
2 बाणगंगा – अर्जुन की गंगा
3 बनास – वन की आशा
4 घग्‍घर – म़त नदी
5 माही – बागङ की गंगा

RAJASTHAN GK 34


RAJASTHAN GK 34





Teju jani143




राजस्‍थान की ऐतिहासिक छतरियाँ

राजस्‍थान की ऐतिहासिक छतरियाँ

राजस्‍थान की ऐतिहासिक छतरियाँ

1. अमरसिंह की छतरी - नागौर
2. सिसोदिया राणाओं की छतरियाँ - आहड़ , उदयपुर
3. राव बीका जी रायसिंह की छतरियाँ - देव कुंड , बीकानेर
4. हाड़ा राजाओं की छतरियाँ - सार बाग , कोटा
5. रैदास की छतरी - चित्तौड़गढ़
6. गोपालसिंह की छतरी - करौली 7. 84 खंभों की छतरी - बूँदी
8. राजा बख्तावर सिंह की छतरी - अलवर
9. 32 खंभों की छतरी - रणथम्भौर
10. केसर बाग व क्षार बाग की छतरियाँ - बूँदी ( बूँदी राजवंश की )
11. भाटी राजाओं की छतरियाँ - बड़ा बाग , जैसलमेर
12. राठौड़ राजाओं की छतरियाँ - मंडोर जोधपुर
13. मूसी महारानी की छतरी - अलवर
14. महाराणा प्रताप की छतरी ( 8 खंभोकी )- बाडोली ( उदयपुर )
15. कच्छवाहा राजाओं की छतरियाँ - गेटोर ( नाहरगढ़ , जयपुर )
16. राव जोधसिंह की छतरी - बदनौर
17. जयमल ( जैमल ) व कल्ला राठौड़ की छतरियाँ - चित्तौड़गढ़

RAJASTHAN GK 33


RAJASTHAN GK 33





Teju jani143


राजस्‍थान के लोक देवता

राजस्‍थान के लोक देवता

                     राजस्‍थान के लोक देवता

‎1 राजस्‍थान में लोक देवता और संतोंकी जन्‍म एवं कर्म स्‍थली के लिए प्रसिध्‍द है
– नागौर
> नागौर की वीर और भक्ति रस के संगम स्‍थल के रूप में भी जाना जाता है
2 तेजाजी का विवाह कहां के नरेश की पुत्री से हुआ था
-पनेर (अजमेर)
> तेजाजी का विवाह पनेर नरेश रामचन्‍द की पुत्री पैमल से हुआ था
3 लोक देवता की राज्‍य क्रांति का जनक माना जाता है
देवनारायण जी
>देवमाली-आसींद के पास देवनारायण का प्रमुख तीर्थ स्‍थल है
4 चौबीस बाणियां किस लोकदेवता से संवंधित पुस्‍तक/ ­ग्रन्‍थ है
-रामदेवजी
>रामदेवजी का वाहन नीला घोङा था, रामदेवरा में रामदेवजी का मेला लगता है
5 संत रैदास किसके शिष्‍यथे
संत रामानन्‍द जी के
>संत रैदास मीरां के गुरू थे
6 कौन से संत राजस्‍थान के न्रसिंह के नाम से जाने जाते हे
-भक्‍त कवि दुर्लभ जी
> कवि बागङ क्षेत्र के संत है
7 संत रज्‍जनबजी की प्रधान गद्दी है
सांगानेर में
>संत रज्‍जबती भी संत दादूजी के शिष्‍य थे, जीवन भर दूल्‍हे के वेश में रहने वाले संत रज्‍जब ही थे
8 लोक संत पीपाली की गुफा किस जिले में है
-झालावाङ में
>राजस्‍थान के लोक संत पीपाजी का विशाल मेला समदङी ग्राम में लगता है
9 मेव जाति से संबंध वाले संत है
लालदासजी
>लालदास जी सम्‍प्रदाय केप्रवर्तक लालदास जी ही है
10 भौमिया जी को किस रूम में जाना जाता है
-भूमि के रक्षक
>संत धन्‍ना राजस्‍थान में टोंक जिले के धुवन में हुआ था
11 राजस्‍थान में बरसात का लोक देवता निम्‍नलिखितमें से किस देवताको माना जाता है
-मामा देव
>मांगलियों के इष्‍ट देवत मेहाजी है,
12 संत जसनाथजी का जन्‍म किस जिले में हुआ था
-बीकानेर
>जसनाथी सम्‍प्रदाय के कुल 36 नियम है
13 दादूपंथी सम्‍प्रदाय की प्रमुख गद्दी स्थित है
-नरैना (जयपुर) में
>दादूदयाल का जन्‍म गुजरात में हुआ था
14 किस लोक देवता कामङिया पंथ की स्‍थापना की थी
बाबा रामदेवजी ने
> रामदेवजी जाति प्रथा का विराध करते थे, बाबा रामदेव का जन्‍म बाङमेर जिले की शिव तहसील में उण्‍डू -कश्‍मीर गांव में हुआ था
15 किस लोक देवता को जाहिरपीर के नाम से जाना जाता है
-गोगाजी को
>गोगाजी को मुस्ल्मि सम्‍प्रदाय केलोग गोगा पीर कहते है, इन्‍हें राजस्‍थान में पंचपीरों में गिना जाता है, गोगामेङी हनुमानगढ मेला भरता है
16 वीर बग्‍गाजी का जन्‍म किस जिले में हुआ था
-बीकानेर में
>बीर बग्‍गाजी का जन्‍म बीकानेर जिले के जांगलू गांव में हुआ था
17 आलमजी की राजस्‍थान के किस में लोकदेवता के रूप में पूजा जाता है
-बाङमेर में
> आलमजी को बाङमेर जिले के मालाणी प्रदेश में राङधराक्षेत्र में लोक देवता के रूप में पूजा जाता है
18 जाम्‍भेजी लोक देवता का प्रसिध्‍द स्‍थान कौनसा है
-संभारथाल बीकानरे
19 रामदेवजी लोक देवता का प्रसिध्‍द स्‍थान कौनसा है
-खेङापा जोधपुर
20 गोगाजी लोक देवता का प्रसिध्‍द स्‍थाल कौनसा है
-गोगामेङी हनुमानग