Sunday 17 August 2014

RAJASTHAN GK 28


RAJASTHAN GK 28 



Teju jani143




हम राजस्थान सामान्य ज्ञान की नवीन श्रंखला की शुरुवात कर रहे है जिसमे परीक्षोपयोगी प्रश्नों का एक व्यवस्थित संकलन आप सभी को मुहैया करना हमारा उद्येस्स्य रहेगा | आप सभी से अनुरोध है की अपने बहुमूल्य कमेंट्स दे कर हमारा उत्साह बढ़ाये और हो सके तो इस श्रंखला को बढ़ने में हमारा सहयोग करें आपके द्वारा दी गयी जानकारी आपके नाम के साथ जोड़ दी जाएगी |
धन्यवाद!
राजस्थान सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न 
1.राजस्थान का क्षेत्रफल कितना है ?
- 342239 Km
2.राजस्थान की लम्बाई कितनी है ?
- उत्तर से दक्षिण 826 किमी पूर्व से पश्चिम 869 किमी
3.राजस्थान राजस्थान का क्षेत्रफल भारत के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है ?
-10 .41 % (प्रथम स्थान)
4.राजस्थान का सबसे बड़ा जिला कोनसा है ?
- जैसलमेर (38401 वर्ग किमी )
5.राजस्थान का सबसे छोटा जिला कोनसा है ?
-धोलपुर (3034 वर्ग किमी )
6.राजस्थान का नवगठित जिला कोनसा है ?
- प्रतापगढ़
7.राजस्थान का नवीन संभाग कोनसा है ?
- भरतपुर
8.राजस्थान की सर्वाधिक तहसीलों वाला जिला कोनसा है ?
- जयपुर (13)
9.राजस्थान की सबसे कम तहसीलों वाला जिला कोनसा है ?
- जैसलमेर (3)
10.राजस्थान का सबसे अधिक गाँव वाला जिला कोनसा है ?
- श्री गंगानगर
11.राजस्थान का सबसे कम गाँव वाला जिला कोनसा है ?
- सिरोही
12.राजस्थान का सबसे अधिक आर्द्र जिला कोनसा है ?
- झालावाड
13.राजस्थान का सबसे अधिक आर्द्र स्थान कोनसा है ?
- माउन्ट आबू (सिरोही)
14.राजस्थान का सर्वाधिक शुष्क स्थान कोनसा है ?
- फलोदी (जोधपुर)
15.राजस्थान का सबसे गरम स्थान कोनसा है ?
- चूरू
16.राजस्थान का सर्वाधिक ठंडा स्थान कोनसा है ?
- माउन्ट आबू
17.राजस्थान का सर्वाधिक लू और आंधी वाला जिला कोनसा है ?
- श्रीगंगानगर
18.राजस्थान के सबसे नजदीक कोनसा बंदरगाह कोनसा है ?
- कांडला
19.राजस्थान का पाकिस्तान से लगाती सर्वाधिक लम्बी सीमा वाला जिला कोनसा है ?
- जैसलमेर
20.राजस्थान की सीमा किस राज्य से सर्वाधिक लम्बाई में लगती है ?
- मध्यप्रदेश
21.राजस्थान की सीमा सबसे कम किस राज्य से लगती है ?
- पंजाब
22.राजस्थान का वह जिला जिसकी सीमा सर्वाधिक जिलों से लगती है ?
- पाली
23.राजस्थान में कितने जिले है ?
- 33
24.राजस्थान में कितने उपखंड है ?
- 244
25.राजस्थान में कितनी तहसील है ?
- 244

No comments:

Post a Comment