Sunday, 17 August 2014

RAJASTHAN GK 20


RAJASTHAN GK 20






Teju jani 143




1 राजस्‍थान का प्रवेश द्वार किसे कहा जाता है
भरतपुर2 महुआ के पेङ पाये जाते हैअदयपुर व चितैङगढ3 राजस्‍थान में छप्‍पनिया अकाल किस वर्ष पङा1956 वि स4 राजस्‍थान में मानसून वर्षा किस दिशा मे बढती हैदक्षिण पश्चिम से उत्‍तर पूर्व5 राजस्‍थान में गुरू शिखर चोटी की उचाई कितनी है1722 मीटर6 राजस्‍थान में किस शहर को सन सिटी के नाम से जाना जाता हैजोधपुर को7 राजस्‍थान की आकति हैविषमकोण चतुर्भुज8 राजस्‍थान के किस जिले का क्षेत्रफल सबसे ज्‍यादा हैजैसलमेर9 राज्‍य की कुल स्‍थलीय सीमा की लम्‍बाई है5920 किमी10 राजस्‍थान का सबसे पूर्वी जिला हैधौलपुर11 राजस्‍थान का सागवान कौनसा वक्ष कहलाता हैरोहिङा12 राजस्‍थान के किसा क्षेत्र में सागौन के वन पाये जाते हैदक्षिणी13 जून माह में सूर्य किस जिले में लम्‍बत चमकता हैबॉसवाङा14 राजस्‍थान में पूर्ण मरूस्‍थल वाले जिलें हैंाजैसलमेर, बाडमेर15 राजस्‍‍थान के कौनसे भाग में सर्वाधिक वर्षा होती हैदक्षिणी-पूर्वी16 राजस्‍थान में सर्वाधिक तहसीलों की संख्‍या किस जिले में हैजयपुर17 राजस्‍थान में सर्वप्रथम सूर्योदय किस जिले में होता हैधौलपुर18 उङिया पठार किस जिले में स्थित हैसिरोही19 राजस्‍थान में किन वनों का अभाव हैशंकुधारी वन20 राजस्‍थान के क्षेत्रफल का कितना भू-भाग रेगिस्‍तानी हैलगभग दो-तिहाई21 राजस्‍थान के पश्चिम भाग में पाये जाने वाला सर्वाधिक विषैला सर्पपीवणा सर्प22 राजस्‍थान के पूर्णतया वनस्‍पति रहित क्षेत्रसमगॉव (जैसलमेर)23 राजस्‍थान के किस जिले में सूर्य किरणों का तिरछापन सर्वाधिक होता हैश्रीगंगानगर24 राजस्‍थान का क्षेतफल इजरायल से कितना गुना है17 गुना बङा है25 राजस्‍थान की 1070 किमी लम्‍बी पाकिस्‍तान से लगी सिमा रेखा का नामरेडक्लिफ रेखा26 कर्क रेखा राजस्‍थान के किस जिले से छूती हुई गुजरती हैडूंगरपुर व बॉसवाङा से होकर27 राजस्‍थान में जनसंख्‍या की द़ष्टि से सबसे बङा जिलाजयपुर28 थार के रेगिस्‍तान के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत राजस्‍थान में है58 प्रतिशत29 राजस्‍थान के रेगिस्‍तान में रेत के विशाल लहरदार टीले को क्‍या कहते हैधोरे30 राजस्‍थान का एकमात्र जीवाश्‍म पार्क स्थित हैआकलगॉव (जैसलमेर)राजस्‍थान सामान्‍य ज्ञान (धार्मिक विश्‍वास, सम्‍परदाय, संत, कवि, लोक देवता एंव लोक देवियां)1    राजस्‍थान में लोक देवता और संतों की जन्‍म एवं कर्म स्‍थली के लिए प्रसिध्‍द है   – नागौर    > नागौर की वीर और भक्ति रस के संगम स्‍थल के रूप में भी जाना जाता है2    तेजाजी का विवाह कहां के नरेश की पुत्री से हुआ था   -पनेर (अजमेर)> तेजाजी का विवाह पनेर नरेश रामचन्‍द की पुत्री पैमल से हुआ था3    लोक देवता की राज्‍य क्रांति का जनक माना जाता हैदेवनारायण जी    >देवमाली-आसींद के पास देवनारायण का प्रमुख तीर्थ स्‍थल है4    चौबीस बाणियां किस लोकदेवता से संवंधित पुस्‍तक/ग्रन्‍थ है-रामदेवजी>रामदेवजी का वाहन नीला घोङा था, रामदेवरा में रामदेवजी का मेला लगता है5    संत रैदास किसके शिष्‍य थेसंत रामानन्‍द जी के>संत रैदास मीरां के गुरू थे6    कौन से संत राजस्‍थान के न्रसिंह के नाम से जाने जाते हे-भक्‍त कवि दुर्लभ जी> कवि बागङ क्षेत्र के संत है7    संत रज्‍जनबजी की प्रधान गद्दी हैसांगानेर में>संत रज्‍जबती भी संत दादूजी के शिष्‍य थे, जीवन भर दूल्‍हे के वेश में रहने वाले संत रज्‍जब ही थे8    लोक संत पीपाली की गुफा किस जिले में है-झालावाङ में>राजस्‍थान के लोक संत पीपाजी का विशाल मेला समदङी ग्राम में लगता है9    मेव जाति से संबंध वाले संत हैलालदासजी>लालदास जी सम्‍प्रदाय के प्रवर्तक लालदास जी ही है10    भौमिया जी को किस रूम में जाना जाता है-भूमि के रक्षक     >संत धन्‍ना राजस्‍थान में टोंक जिले के धुवन में हुआ था11    राजस्‍थान में बरसात का लोक देवता निम्‍नलिखित में से किस देवता को माना जाता है-मामा देव    >मांगलियों के इष्‍ट देवत मेहाजी है,12    संत जसनाथजी का जन्‍म किस जिले में हुआ था-बीकानेर>जसनाथी सम्‍प्रदाय के कुल 36 नियम है13    दादूपंथी सम्‍प्रदाय की प्रमुख गद्दी स्थित है-नरैना (जयपुर) में>दादूदयाल का जन्‍म गुजरात में हुआ था14    किस लोक देवता कामङिया पंथ की स्‍थापना की थीबाबा रामदेवजी ने> रामदेवजी जाति प्रथा का विराध करते थे, बाबा रामदेव का जन्‍म बाङमेर जिले की शिव तहसील में उण्‍डू -कश्‍मीर गांव में हुआ था15    किस लोक देवता को जाहिर पीर के नाम से जाना जाता है-गोगाजी को    >गोगाजी को मुस्ल्मि सम्‍प्रदाय के लोग गोगा पीर कहते है, इन्‍हें राजस्‍थान में पंचपीरों में गिना जाता है, गोगामेङी हनुमानगढ मेला भरता है16    वीर बग्‍गाजी का जन्‍म किस जिले में हुआ था-बीकानेर में>बीर बग्‍गाजी का जन्‍म बीकानेर जिले के जांगलू गांव में हुआ था17    आलमजी की राजस्‍थान के किस में लोकदेवता के रूप में पूजा जाता है-बाङमेर में> आलमजी को बाङमेर जिले के मालाणी प्रदेश में राङधरा क्षेत्र में लोक देवता के रूप में पूजा जाता है18    जाम्‍भेजी लोक देवता का प्रसिध्‍द स्‍थान कौनसा है-संभारथाल बीकानरे19    रामदेवजी लोक देवता का प्रसिध्‍द स्‍थान कौनसा है-खेङापा जोधपुर20    गोगाजी लोक देवता का प्रसिध्‍द स्‍थाल कौनसा है-गोगामेङी हनुमानगढ





No comments:

Post a Comment