RAJASTHAN GK 4
Teju jani143
1. फूंक मारकर बजाए जाने वाले वाद्य यंत्र कहलाते हैं।
- सुषिर वाद्य
2. वे वाद्य यंत्र जिनमें तार लगे होते हैं, कहलाते हैं।
- तत् वाद्य
3. राजस्थान में अधिकारी प्रशिक्षण
संस्था (ओटीएस) की स्थापना कहां की गई थी।
- जोधपुर (1957)
4. अधिकारी प्रशिक्षण संस्था (ओटीएस) का वर्तमान में क्या नाम है।
- हरीशचंद्र माथुर राजस्थान लोक प्रशासन संस्था (रीपा-1969 में)
5. चमड़े से ढके वाद्य यंत्रों को किस नाम से जाना जाता है।
- अवनद्ध वाद्य व ताल वाद्य यंत्र
6. धातु के बने वाद्य यंत्र किस श्रेणी में आते हैं।
- घन वाद्य
7. राजस्थान में 33 करोड़ देवी-देवताओं का मंदिर कहां स्थित है।
- मंडोर (जोधपुर)
8. मांग, मेबंद, टिकड़ा, सांकली, दामनी, सूरमा व टीला क्या है।
- सिर के आभूषण
9. झेला टोटी, छेलकड़ी, पीपलपत्रा, अंगोट्या, सूरलिया व लटकन क्या है।
- कान के आभूषण
10. भुजबंध, अणत, टड्यो व तकया क्या है।
- बाजू के आभूषण
11. दांतों में सोने के पत्तर की खोल बनाकर चढ़ाई जाती है, कहलाती है।
- चूंप
12. लहंगे के नेफे में अटकाकर लटकाया जाने वाला आभूषण को कहते है।
- सटका
13. वारी, चूनी व चोप कौनसे आभूषण हैं।
- नाक के आभूषण
14. व्यक्ति द्वारा अपने जीते-जी मोसर करना कहलाता है।
- जोसर
15. विवाह के दिन वधू के माता-पिता व भाई-बहनों द्वारा किया जाने वाला उपवास कहलाता है।
- कन्यावल
16. दीपावली कब मनाया जाती है।
- कार्तिक अमावस्या को
17. भर्तृहरि का मेला कब लगता है।
- भाद्रपद शुक्ला सप्तमी व अष्टमी को (अलवर)
18. बुड्ढ़ा जोहड़ा मेला कहां लगता है।
- श्रीगंगानगर
19. गोगाजी का मेला कब व कहां लगता है।
- भाद्रपद की कृष्णा नवमी को गोगामेड़ी (नोहर) व ददरेवा (चूरू)
20. कैला देवी का लक्खी मेला लगता है।
- चैत्र माह की शुक्ल अष्टमी
No comments:
Post a Comment