Sunday, 17 August 2014

RAJASTHAN GK 36


RAJASTHAN GK 36





Teju jani143



1. मारवाड का प्रताप किसे माना जाता हैं?

- चन्द्रसेन

2. राजस्थान में किसान आन्दोलन का जनक माना जाता है? 

विजय सिंह पथिक

3. उत्तर भारत का एकमात्र रावण मंदिर कहाँ है ?

 जोधपुर

4. राजस्थान की मीरा बाई की जन्मभूमि है 

मेडता सिटी


5. राजस्थान में भक्ति आन्दोलन प्रारम्भ करने का श्रेय किसे जाता है 

घन्नाजी


6. राजस्थान के किस लोकदेवताने मुस्लिम आक्रमणकारी महमूद गजनवी के साथ युद्व किया था 

-गोगा जी


7. ढोल नृत्य किस क्षैत्र में किया जाता है 

जालौर


8. राजस्थान का शासन सचिवालय कहॉ स्थित है ? 

जयपुर


9. राजस्थान संगीत नाटक अकादमी कहाँ स्थित है ?

 जोधपुर


10. एशिया की सबसे बडी ऊन की मण्डी कहा लगती हैं ?

 बीकानेर

11. राजस्थान का सबसे प्राचीन संगठित उद्योग हैं ? 

सूती वस्त्रउद्योग


12. राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केंन्द्र कहाँ स्थित हैं ? 

सेवर (भरतपुर)


13. एनाल्स एण्ड एण्टीक्यूटिज आफ राजस्थान के रचियता हैं

 कर्नल जेम्स टॉड


14. हम्मीरो रासो किस भाषा का ग्रंथ हैं ? 


संस्कृत


15. राजस्थान का प्रथम साईन्स एवं मेडिकल विश्वविद्यालय कहाँ हैं ? 

जयपुर 

No comments:

Post a Comment